इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पति से पीड़ित एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. इसके बाद महिला ने एक जहर की पुड़िया भी खा ली. इस दौरान कुछ लोगों ने और एक युवती ने महिला को ऐसा करने से रोका.इस घटना के बाद काफी देर तक परिसर में हड़कंप मचा रहा.
घटना के बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई और महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया .हॉस्पिटल में महिला का इलाज जारी है. महिला के मुताबिक़ उसका पति गोलू जायसवाल का एक दूसरी महिला के साथ संबंध है. जिसके कारण महिला को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहनी पड़ रही है. महिला ने आरोप लगाया है की पति की ओर से उसके साथ मारपीट भी की गई. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप पर आत्महत्या की कोशिश, शख्स इंस्टा पर Live आकर पी गया मच्छर मारने की दवा, पुलिस ने युवक को कराया हॉस्पिटल में एडमिट
महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
#WATCH | #Indore: Woman Sets Herself On Fire, Consumes Rat Poison After Alleging Her Husband’s Affair With Another Woman#MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/clxC6XkNmS
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) December 13, 2024
महिला के मुताबिक़ इससे पहले उसने कई जगहों पर शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन कही पर भी सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने आत्मदाह करने का फैसला लिया. इस घटना के बाद अब पुलिस हरकत में आई और बताया जा रहा है की इस मामले की जांच जारी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.