आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने पर इंस्टा पर Live आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. शख्स ने लाइव आकर मच्छर मारने की दवा पी ली. जैसे ही पुलिस को इंस्टाग्राम से अलर्ट मिला, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया. पुलिस ने जब इंस्टाग्राम पर आईडी ट्रेस की तो ये लोकेशन सीती नगर ट्रांस यमुना कॉलोनी की थी.
जानकारी के मुताबिक़ आगरा के पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल को इंस्टाग्राम पर एक अलर्ट मैसेज मिला, जिसमें एक युवक इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जहर पी रहा था. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और युवक के इंस्टाग्राम आईडी का पता लगाकर उसके घर पहुंची. ये भी पढ़े:UP: प्रेमी की ‘बेवफाई’ से आहत होकर जहर खाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत
लाइव आकर आत्महत्या की कोशिश
In #Agra, #UP, a man drank #mosquito repellent after #breaking up with his #girlfriend, that too by going #live on #Instagram. The #police got the #location from the Instagram ID and reached the house. They broke the door and took him out and took him to the #hospital #AgraNews pic.twitter.com/MeBpLxu2eS
— Catchy Clips Viral (@catchyclipviral) November 9, 2024
इस क्षेत्र के बीट पुलिस कर्मचारी दुर्गा शंकर और मनोज लोकेश युवक के घर पहुंचे तो देखा की कमरे का दरवाजा बंद था, उन्होंने दरवाजा तोडा और उससे दवाई छीन ली और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. पुलिस की जांच में पता चला है की वो गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने पर जहर पी रहा था.