Chhatrapati Sambhaji Nagar Shocker: मेकअप करते समय प्रेग्नेंट महिला ने गलती से निगल ली बॉलपीन, डॉक्टरों की सजगता से बची जान, संभाजीनगर की हैरान करनेवाली घटना
Credit- (img: Pixabay)

छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर मेकअप करते हुए एक प्रेग्नेंट महिला ने गलती से बॉलपीन ही निगल ली. जिसके कारण महिला के परिजनों में खलबली मच गई. महिला के पेट में बॉलपीन जाने की वजह से महिला काफी घबरा गई. इस दौरान महिला के परिजन भी घबरा गए. महिला छह महीने की गर्भवती थी.

इसके बाद महिला हॉस्पिटल पहुंची. डॉक्टर ने एक्स रे या फिर सीटी स्कैन न करने की सलाह दी. इसके बाद मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से महिला की जान बचाई गई. लेकिन इस दौरान रात भर महिला दर्द से तड़पती रही.ये भी पढ़े:Chhatrapati Sambhaji Nagar Kidnapping: पैसे नहीं लौटाने पर युवक को किया किडनैप, छत्रपती संभाजीनगर की घटना सीसीटीवी में कैद (Watch Video)

मेकअप के दौरान बॉलपीन पेट में गई

जानकारी के मुताबिक़ मेकअप करते समय स्कार्फ बांधते हुए महिला ने मुंह में बॉलपीन रखी थी. इसी दौरान जल्दबाजी में महिला ने गलती से बॉलपीन निगल ली. परिवार के लोग एक कार्यक्रम में जा रहे थे और स्कार्फ को फिट रखने के लिए लगाई जानेवाली बॉलपीन महिला ने मुंह में रखी थी. इसी दौरान बॉलपीन महिला के पेट में चली गई. जिसके कारण महिला काफी घबरा गई.

महिला प्रेग्नेंट होने की वजह से परिजन भी घबराएं

महिला 6 महीने की गर्भवती थी, इसलिए परिवार के लोग भी घबरा गए. गर्भवती होने के कारण एक्स-रे या सीटी स्कैन संभव नहीं था.डॉक्टर ने एंडोस्कोपी का विकल्प सुझाया. महिला के खाना खा लेने के कारण तुरंत एंडोस्कोपी भी संभव नहीं थी.आख़िरकार महिला को किसी तरह रात काटनी पड़ी.सुबह डॉक्टर ने एंडोस्कोपी के जरिए पिन निकाल ली. महिला प्रेग्नेंट थी, महिला के पेट में बच्चा था, इसलिए बच्चा और महिला खतरे में थे. लेकिन खतरा टल गया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.