VIDEO: हॉस्पिटल की लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, मेरठ में भयावह हादसा, गुस्साएं परिजनों ने किया हंगामा, वीडियो वायरल
Credit-(X,@payals8130)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश मेरठ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर एक हॉस्पिटल की लिफ्ट गिरने के कारण एक महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल मच गया और इस घटना से गुस्साएं महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. जानकारी के मुताबिक़ ये घटना लोहिया थाना क्षेत्र के एक हॉस्पिटल की बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के परिजनों को शांत करवाया. ये भी पढ़े:Woman Died Due To Lift Collapse: नोएडा में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, सोसायटी के लोगों ने किया हंगामा

महिला की लिफ्ट के गिरने से मौत 

बताया जा रहा है की घटना सुबह की है. जहांपर एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए हापुड़ रोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. दोपहर में महिला ने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के कम वजन को देखते हुए उसे एडमिट करने के बाद महिला को थर्ड फ्लोर पर स्थित लिफ्ट के जरिये शिफ्ट किया जा रह था.

इसी दौरान लिफ्ट की चेन टूट गई और लिफ्ट नीचे गिर गई. परिजनों ने आरोप लगाया है की इस घटना के बाद हॉस्पिटल का स्टाफ मौके से फरार हो गया और करीब एक घंटे तक महिला लिफ्ट में फंसी रही. इसके बाद महिला को दुसरे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हॉस्पिटल में गांव के लोगों ने तोड़फोड़ की. हॉस्पिटल की लापरवाही को लेकर पुलिस के मुताबिक़ इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @payals8130 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.