Coronavirus Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 संक्रमण 38,310 नए मामले दर्ज, एक दिन में 490 लोगों की हुई मौत; देश में कुल संक्रमण के मामले 5,41,405 तक पहुंची
Coronavirus/कोरोना संक्रमण से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 3 नवंबर: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 38,310 नए मामले और 490 मौतें दर्ज हुईं है. इसके बाद कुल मामलों की संख्या 82,67,623 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 5,41,405 सक्रिय मामले हैं. कुल 76,03,121 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,23,097 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में रिकवरी दर 91.68 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.

देश में सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहे राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल 16,87,784 मामले और 44,128 मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या हुई 4.68 करोड़, अब तक 12 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 4,001 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 3,96,371 हो गई. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सोमवार को 10,46,247 सैंपल टेस्ट किए, इसके बाद परीक्षणों की कुल संख्या 11,17,89,350 हो गई है.