नई दिल्ली, 3 नवंबर: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 38,310 नए मामले और 490 मौतें दर्ज हुईं है. इसके बाद कुल मामलों की संख्या 82,67,623 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 5,41,405 सक्रिय मामले हैं. कुल 76,03,121 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,23,097 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में रिकवरी दर 91.68 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.
देश में सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहे राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल 16,87,784 मामले और 44,128 मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
With 38,310 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 82,67,623. With 490 new deaths, toll mounts to 1,23,097.
Total active cases are 5,41,405 after a decrease of 20,503 in last 24 hrs.
Total cured cases are 76,03,121 with 58,323 new discharges in the last 24 hrs. pic.twitter.com/rMOmw36SdO
— ANI (@ANI) November 3, 2020
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 4,001 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 3,96,371 हो गई. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सोमवार को 10,46,247 सैंपल टेस्ट किए, इसके बाद परीक्षणों की कुल संख्या 11,17,89,350 हो गई है.