झारखंड के सिमडेगा में होली खेल रहे लोगों पर जंगली सूअर का हमला: एक की मौत, छह जख्मी
(Photo : X)

रांची, 26 मार्च : झारखंड के सिमडेगा जिले के पिथरा में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक का नाम निकोलस टोप्पो है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोग गांव में होली खेल रहे थे, तभी एक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

इसी दौरान पिथरा ढावठाटोली निवासी अमित किड़ो, लेदनटोली के निवासी फुलजेम्स किंडो और मनोज टोप्पो, नवाटोली की निवासी माइकल डुंगडुंग, कोंनबेगी मुंडलटोली निवासी संजय कुजूर व बाघचट्टा निवासी ललित कुजूर घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Kerala High Court: केरल में बच्ची की पीट-पीटकर हत्या के मामले का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी-कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे. वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए तत्काल पांच-पांच हजार रुपए की मदद दी गई है. मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए गए हैं.