Lawrence Bishnoi vs Karni Sena: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 'एनकाउंटर' करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने यह कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा. शेखावत ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा करणी सेना उठाएगी. ऐसे में यह सवाल उठता है कि करणी सेना क्यों बिश्नोई के खिलाफ इतनी आक्रामक हो गई है.
दरअसल, 5 दिसंबर 2023 को, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने जयपुर के श्यामनगर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी थी. इस घटना में कुल 17 गोलियां चलाई गई थी.
ये भी पढें: Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? जानें कौन सी पार्टी दे रही टिकट
लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मरना चाहती है क्षत्रिय करणी सेना?
Dr. Raj Shekhawat, the national president of Karni Sena, has declared a reward of ₹1,11,11,111 for the encounter of Lawrence Bishnoi.
The organization will provide this sum to the police officer involved in the encounter and will also guarantee their security. pic.twitter.com/CL8Kp0FN9N
— Shubham Kumar (@shubhamViral) October 22, 2024
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने 2020 में गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी दी थी. 2023 में गोगामेड़ी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. गोगामेड़ी ने 2017 में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद उनका समर्थन करते हुए 15 दिनों का धरना दिया था. इस घटना के बाद से गोगामेड़ी और गोदारा के बीच तनाव बढ़ गया. गोदारा ने गोगामेड़ी पर राजपूतों का पक्ष लेने का आरोप लगाया, जिससे दोनों के बीच दुश्मनी और गहरी हो गई.
गोगामेड़ी की हत्या की योजना छह महीनों तक बनाई गई और 5 दिसंबर को गोदारा अपने साथियों के साथ उन्हें मारने पहुंचे. हमलावरों ने चाय पीते समय गोगामेड़ी को 17 गोलियां मारीं. इस हत्या के बाद करणी सेना और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी खुलकर सामने आ गई.
फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद हैं, जहां उन पर हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर आरोप हैं. इसके बावजूद, उसका गैंग कई राज्यों में सक्रिय है.