Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? जानें कौन सी पार्टी दे रही टिकट
Gangster Lawrence Bishnoi. (Photo credits: ANI)

Lawrence Bishnoi: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर सुर्खियों में है. इस बीच उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) ने अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. aajtak.in की रिपोर्ट के मुताबिक, यूबीवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उसे चुनाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. शुक्ला का कहना है कि उत्तर भारतीय समुदाय के अधिकारों के लिए वे काम कर रहे हैं और उन्हें लॉरेंस में शहीद भगत सिंह की छवि दिखाई देती है.

शुक्ला ने यह भी बताया कि उत्तर भारतीय विकास सेना के 50 और उम्मीदवार जल्द ही घोषित किए जाएंगे, जिसमें लॉरेंस की सहमति के साथ मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए 4 उम्मीदवार पहले ही तय किए जा चुके हैं. शुक्ला ने पत्र में लॉरेंस से कहा कि उत्तर भारतीय समुदाय के लिए चुनाव जीतकर समाज का उद्धार करें और हमें आपकी सहमति का इंतजार है.

ये भी पढें: ओडिया अभिनेता Buddhaditya Mohanty का विवादास्पद पोस्ट, राहुल गांधी को बताया लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना

वहीं, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. अब यह देखना बाकी है कि लॉरेंस बिश्नोई इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देता है और करणी सेना की घोषणा पर क्या कार्रवाई होती है.