हरियाणा, 22 दिसंबर : हरियाणा (Haryana) में कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को अब एक जनवरी (1st january 2022) से सार्वजनिक जगहों (Public places) पर एंट्री नहीं मिलेगी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Haryana health minister) अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यह घोषणा की. Omicron का खतरा: दिल्ली में क्रिसमस, नए साल के लिए दिशा-निर्देश, बढ़ाई गई सख्ती
विधानसभा में अनिल विज ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों का एक जनवरी 2022 से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, होटल, मॉल्स, रेस्तरां, सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार से निपटने के लिए और साथ ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है. विज ने बताया कि हरियाणा में 19 दिसंबर तक 3,11,86,300 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
Those who are not fully vaccinated will not be allowed at public places after January 1- marriage hall, hotel, bank, any mall, any government office, bus: Haryana Health Minister Anil Vij
(file photo) pic.twitter.com/axtUCXKZah
— ANI (@ANI) December 22, 2021
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक कुल 7,71,252 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए हैं. कोविड से प्रदेश में अब तक कुल 10049 लोग जान गवां चुके हैंं.