Amreli Shocker: गुजरात के अमरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. चार बच्चे कार के पास खेल रहे थे और इसके बाद वे कार में जाकर बैठ गए. कार का दरवाजा नहीं खुलने के कारण बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. ये घटना अमरेली के रंधिया गांव में हुई.
बताया जा रहा है की सभी मजदूरों के बच्चे थे, जो मध्य प्रदेश के धार के रहनेवाले थे और खेतिहर मजदुर थे. जब शाम को इन बच्चों के माता पिता पहुंचे तो इन्हें बच्चे कार के अंदर दिखाई दिए. ये भी पढ़े:Accident Video: गुजरात में 4 साल की बच्ची को कार ने रौंदा! हादसे में मासूम की मौत, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
पुलिस के मुताबिक़ बच्चों के माता पिता सुबह बच्चों को छोड़कर भारत मंदानी के खेत पर काम करने के लिए गए थे. इसके बाद पास ही खड़ी मालिक के कार में ये बच्चे अंदर घुसकर खेलने लगे. खेलते खेलते गाड़ी का दरवाजा लॉक हो गया और बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. इन बच्चों में सभी उम्र 2 से 7 साल के बीच में थी.













QuickLY