APAAR ID Card: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी कार्ड की शुरुआत की है. अपार कार्ड यानी (Automated Permanent Academic Account Registry) कार्ड प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए बनाया जा रहा है.इसे ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड’ के रूप में भी जाना जाता है.
इसके जरिए स्टूडेंट्स का पूरा एजुकेशनल डाटा, जैसे कि अवार्ड्स, डिग्री, स्कॉलरशिप और अन्य क्रेडिट डिजिटल रूप से 'अपार ' आईडी में ट्रांसफर कर दिया जाता है. अपार कार्ड के लिए अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स पर अब तक 29.18 करोड़ स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं. ये भी पढ़े:PVC Aadhaar Card: न फटने की चिंता और नाही खराब होने का टेंशन, आप भी बनाएं PVC आधार कार्ड, सिर्फ 50 रूपए आएगा खर्च
क्या है APAAR ID Card
'अपार कार्ड ' को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पेश किया गया. ये कार्ड देशभर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़नेवाले स्टूडेंट्स के लिए एक डिजिटल कार्ड है.
अपार कार्ड का उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपने एजुकेशनल क्रेडिट, डिग्री और अन्य जानकारी ऑनलाइन इकठ्ठा करने में सक्षम बनाना है.
अपार आईडी कार्ड एक जीवनभर रहनेवाला नंबर है. जो स्टूडेंट्स की एकेडमिक जर्नी और उनकी उपलब्धियों को ट्रैक करेगा. इसके साथ इससे एक स्कूल से दूसरी स्कूल में ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान बनाएगा.
स्कूलों और कॉलेजों की ओर से हरएक स्टूडेंट्स को ये कार्ड जारी किया जा रहा है. 'अपार कार्ड ' स्टूडेंट्स के पास मौजूद आधार कार्ड के अतिरिक्त होगा.स्टूडेंट्स अपार कार्ड को रजिस्ट्रेशन करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं. 'अपार कार्ड' में 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जो एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होगा, जिसका उपयोग करके स्टूडेंट्स सभी लाभ ले सकते हैं और एजुकेशनल रिकॉर्ड को भी आसानी से स्टोर कर सकते हैं.
‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड’ को बच्चों के आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है. इस प्रक्रिया को भी एनईपी यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत ही अपनाया जाएगा.
कैसा बना सकते है 'अपार कार्ड '
'अपार कार्ड' बनाने के लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए. उसका 'डिजीलॉकर' पर अकाउंट होना चाहिए. उसके आधार पर छात्र की केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 'अपार कार्ड' का संबंधित स्कूलों और कॉलेजों द्वारा रजिस्ट्रेशन करके दिया जाएगा. उसके लिए विद्यार्थियों अभिभावकों की सहमति ली जायेगी.
'अपार कार्ड ' बनाने की कैसे होगी ऑनलाइन स्टेप्स
'अपार कार्ड' बनाने के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस कार्ड को बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. कहीं भी जाने की और लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. स्कूल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभिभावक स्कूल की मदद से इसमें आगे की जानकारी अपडेट कर सकते हैं. डिजीलॉकर लॉगिन भी इस प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इसे एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर पंजीकृत किया जाएगा.
एबीसी की साइट पर जाने के बाद आपको My Account पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद स्टूडेंट विकल्प चुनें. यहां साइन अप करें.
इसके लिए आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद डिजिलॉकर अकाउंट खुल जाएगा. डिजीलॉकर में लॉग इन करें.