Unlock 1.0: पश्चिम बंगला में स्थित तारापीठ मंदिर का फैसला, 15 जून तक बंद रहेगा संस्थान
तारापीठ मंदिर (Photo Credits ANI)

कोलकाता: गृह मंत्रालय (Home Minister) ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए 30 जून तक के लिए लॉकडाउन  बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. लेकिन लॉकडाउन 5.0 में केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी नॉन कंटेनमेंट जोन में बड़ी राहत दी हैं. हालांकि इन जोन में भी फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग आदि चीजों पर पालन करने को कहा गया हैं. वहीं लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक समारोह, राजनीतिक रैलियों, खेल के कार्यक्रम और सांस्कृतिक समारोह खोलने पर विचार किये जाने के साथ ही देश के धार्मिक स्थल 8 जून से खोलने को कहा गया है. सरकार के इस आदेश के बाद भी पश्चिम बंगाल में तारापीठ मंदिर की तरफ से फैसला लिया गया है कि मंदिर 15 जून तक बंद रहेगा.

तारापीठ मंदिर (Tarapith Temple) के पुजारी के अनुसार मंदिर 15 जून तक बंद रहेगा.  हालांकि उन्होंने कहा कि इसके पहले 14 जून को एक समीक्षा बैठक की जाएगा. जिसके बाद आगे क्या  निर्णय लेना हैं. उस पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगला भी इस महामारी की चपेट में हैं.  पश्चिम बंगाल में मौजूदा समय में  करीब 4,813 ज्यादा  कोरोना के मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 300 से ज्याद लोगों की जान गई हैं. यह भी पढ़े: Unlock 1: गृह मंत्रालय ने Lockdown 5.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक रहेगा लॉकडॉउन

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए  देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित हैं. जो पहली बार 25 मार्च से लॉक डाउन 21 दिन यानी 14 मई तक बढ़ाया गया. इस बीच कोरोना महामारी  की संख्या में कमी नहीं आने पर तीन बार लॉकडाउन बढ़ाया गया. वहीं शनिवार की शाम देश में 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन 4.0 को पांचवी बार बढ़ाया गया. जो पहली बार देश में घोषित लॉकडाउन के बाद से ही पूरे देश में मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा आदि सभी धार्मिक स्थल बंद हैं.