नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे और शीतलहर लोगों की समस्या बढ़ा रही है. नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिखती. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी सप्ताह में भी ठंड के इसी तरह जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि देश के उत्तरपूर्वी मैदानी इलाकों में पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के आसार हैं. मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी इसी तरह जारी रहने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर इसका असर पड़ने की संभावना है, जिससे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि भारत के उत्तर पूर्वी मैदानी इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. Weather Update: उत्तर भारत में तापमान में गिरावट के साथ चल रही हैं ठंडी हवाएं, अगले चार दिनों में दिल्ली में शीतलहर.
आईएमडी ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है और कहा है कि इन स्थानों पर सप्ताह के अंत के दौरान सुबह में घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी ने अनुमान लगाया कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 29 दिसंबर से घना कोहरा छा सकता है. आईएमडी ने कहा कि 28 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घने कोहरे की संभावना है, जबकि 29 और 30 दिसंबर को सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार शनिवार को मैदानी इलाकों में सबसे ठंडे ये 10 शहर रहे.
- हरियाणा का हिसार मैदानी इलाको में सबसे ठंडा रहा यहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- हरियाणा का नारनौल में 3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दूसरा सबसे अधिक ठंडा मैदानी इलाका रहा.
- मध्य प्रदेश के उमरिया में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- चौथे नंबर पर पंजाब का अमृतसर रहा. यहां का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- पांचवे और छठवें स्थान पर हरियाणा का रोहतक और चंडीगढ़ रहा. यहां का तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- राजस्थान के चुरू और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के
- लुधियाना और दिल्ली में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.