कोलकाता, 22 मई: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में पटाखों के एक अवैध गोदाम में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो जाने के मामले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें सोमवार को कोलकाता की एक निचली अदालत में पेश किया जाएगा. 16 मई को पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के छह दिन बाद रविवार रात महेशतला इलाके में हुआ. यह भी पढ़ें: WB Firecracker Factory Blast: बंगाल के दक्षिण 24 परगना में अवैध पटाखों की दुकान में विस्फोट, 3 की मौत
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि महेशतला में अवैध गोदाम एक निजी आवास के भूतल पर था और काफी समय से चल रहा था. उन्होंने यह भी दावा किया कि गोदाम के होने की जानकारी होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच, विस्फोट को लेकर एक राजनीतिक घमासान सामने आया है, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यूक्रेन के साथ पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति का वर्णन किया है.
अधिकारी ने एक ट्वीट में कहा, रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर अपना आक्रमण शुरू किया। मुझे लगता है कि अगर कोई गणना करता है और अब तक यूक्रेन की धरती पर हुए विस्फोटों की संख्या की तुलना करता है, तो यह संख्या इस दौरान पश्चिम बंगाल में हुए विस्फोटों से कम होगी. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के शांतनु सेन ने कहा कि विस्फोट की घटना निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन विपक्षी दलों द्वारा शवों पर राजनीति करने का प्रयास स्वीकार्य नहीं है.