पुणे, महाराष्ट्र : पुणे के लोगों के एक खुशखबरी है. अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में ही पुणे को पानी सप्लाई करने वाले 4 डैम 100 प्रतिशत भर चुके है. खडकवासला ,पानशेत, वरसगांव, टेमघर ये चारों डैम भर चुके है. डैम भरने के बाद अब पुणे जिले के लोगों की साल भर की पानी चिंता खत्म हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में डैम में 3 प्रतिशत ज्यादा पानी भर गया है.
पिछले 3 महीनों से हो रही बारिश के कारण डैम भर चुके है. चारों डैम में फिलहाल 29.06 टीएमसी पानी जमा हो चूका है. बता दें की पुणे शहर ही नहीं जिले में भी अच्छी बारिश होने की वजह से अब लोगों की चिंता समाप्त हो चुकी है. ये भी पढ़े:Video: बस स्टैंड है या तालाब, पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड का बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक़ पुणे जिले में 26 डैम है. जिनमें से ज्यादातर डैम 100 प्रतिशत भर चुके है. इनमें से 2 से 3 डैम 80 प्रतिशत से थोड़े ज्यादा भरे है. अगर कुछ दिनों में और बारिश होती है तो ये डैम भी भर जाएंगे.डैम में पानी 100 प्रतिशत भरने की वजह से किसानों के लिए भी ये अच्छी बात है.