मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले दिनों सेंट्रल लाइन से एक लोकल ट्रेन का वीडियो सामने आया था. जिसमें ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा था और जिसके कारण यात्री भीगने लगे थे. अभी एक बार और ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. अब एसी लोकल की छत टपकने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.बता दें की पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. सोमवार को मुंबई में सप्ताह की शुरुआत के साथ ही जबरदस्त बारिश हुई. इसी दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें एसी लोकल के डिब्बे के अंदर बारिश का पानी टपकता हुआ देखा गया. कोच के अंदर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे यात्रियों को खड़े रहने तक की जगह नहीं मिली.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ab61517886 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train: सेंट्रल रेलवे के दावों की पोल खुली! बदलापुर से CSMT लोकल ट्रेन की छत से पानी टपकने से यात्रियों को हुई परेशानी; VIDEO
एसी ट्रेन की छत से टपकने लगा पानी
This is mumbai's ac local....
All rain water coming in side. For this we pay so much ?????? @RailMinIndia @ajeetbharti @Dev_Fadnavis @JaipurDialogues @Sanjay_Dixit @AshwiniVaishnaw @WesternRly @indianrailway__ pic.twitter.com/zCceLf92EH
— jai ho (@ab61517886) July 21, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा
इस वायरल वीडियो को 'जय हो' नामक एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा,'यह है हमारी मुंबई की एसी लोकल.पूरा बारिश का पानी कोच के अंदर आ रहा है. क्या हम इसी के लिए इतना पैसा चुकाते हैं?उन्होंने पोस्ट में रेलवे मंत्रालय, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग कर प्रशासन से सवाल भी किए हैं.
सुविधा के नाम पर मज़ाक
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूज़र्स ने कहा कि अगर एसी लोकल में भी ऐसा हाल है तो आम लोकल की क्या स्थिति होगी. कुछ ने कहा कि सरकार यात्रियों से अधिक किराया तो लेती है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देती.













QuickLY