Pimpri Station Video: पिंपरी के मेट्रो स्टेशन पर पानी हो रहा है लीकेज, 15 मिनट की बारिश से टपकने लगी की छत, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
Credit-(X,@PratyanchaPune)

पुणे, महाराष्ट्र: देश के कई शहरों में भारी बारिश चल रही है. महाराष्ट्र में भी कई जगहों पर आंधी और बारिश हो रही है. ऐसे में पुणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

पुणे में एक घंटे की बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. इस बारिश के कारण पिंपरी मेट्रो स्टेशन की छत से पानी टपकने लगा. स्टेशन की छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस तरह की मेट्रो की व्यवस्था और घटिया निर्माणकार्य किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगो की ओर से रोष जताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @PratyanchaPune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Rain Alert: पुणे जिले में बारिश के कारण 3 लोगों की मौत, 2 हजार हेक्टर फसलों का हुआ नुकसान, IMD ने जारी किया आज ऑरेंज अलर्ट

पिंपरी मेट्रो स्टेशन की छत टपकने लगी

लिखा 500 करोड़ खर्च, फिर भी टपकती छत

@PratyanchaPune पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंपरी मेट्रो स्टेशन की छत से मात्र 15 मिनट की बारिश के बाद ही तेज़ी से पानी टपकने लगा. वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा,'@metrorailpune का मुख्य पिंपरी स्टेशन है, यह 15 मिनट की बारिश के बाद ही पानी टपकना शुरू हो गया.क्या 500 करोड़ खर्च करने के बाद जनता को यही मिलेगा? अब हमारे प्रतिनिधि कहेंगे ,बारिश बहुत तेज थी,और ठेकेदार का बचाव करेंगे!"

पहले भी सामने आ चुकी हैं मेट्रो स्टेशनों की खामियां

यह पहली बार नहीं है जब पुणे मेट्रो की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं. वणाज और पुणे मनपा मेट्रो स्टेशन पर भी बीते वर्ष बारिश के कारण पानी रिसाव हुआ था, जिससे फर्श गीला और फिसलनभरा हो गया था.उस वक्त भी यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था.

हिंजवडी में भारी जलभराव

पुणे के हिंजवडी इलाके में शनिवार को तेज़ बारिश के चलते सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया. एक वायरल वीडियो में पीएमपीएल की बस पानी में आधी तक डूबी हुई दिखाई दे रही है.