Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के लिए आज बड़ा दिन हैं. दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होने जा रही है. चुनाव परिणाम से पहले झारखंड में इंडिया गठबंधन और NDA, महाराष्ट्र में महायुती और MAV के नेताओं की धड़कने बढ़ गई है.
दोनों राज्यों में हुए चुनाव में झारखंड में बीजेपी की NDA और महाराष्ट्र बीजेपी-शिंदे की महायुती चुनाव में जीत रही है. क्योंकि कुछ एग्जिट पोल को छोड़ दें तो ज्यादातर के नतीजें बता रहे हैं कि दोनों राज्यों में बीजेपी जीत रही हैं. ऐसे में आप चुनाव से जुडी हर अपडेट जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ बने रहने के साथ ABP और Mumbai Tak पर Live Streaming देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: अब नतीजों की बारी, किसे जीत का ताज पहनाएगी जनता
यहां देखें Live:
यहां देखें लाइव:
इसके साथ ही आपको लेटेस्टली हिंदी hindi.latestly.com और latestly.com पर भी चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट्स मिलेंगे.
सुबह 8 बजे होगी वोटों की गितनी:
दोनों राज्यों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी. सबसे पहले पोस्टल पेपर की काउंटिंग होगी. इसके बाद EVM मशीनों की वोटों की गिनती होगी.