रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है. राज्य की सभी 81 सीटों पर मतों की गिनती हो रही है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी गठबंधन और JMM गठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है. झारखंड में रुझान लगातार बदल रहे हैं. कभी इंडिया ब्लॉक तो कभी एनडीए आगे हो रहा है और दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा रुझानों में एनडीए जहां 31 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं इंडिया ब्लॉक 48 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के मुताबिक कौन आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार झारखंड में JMM गठबंधन आगे चल रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इंडिया ब्लॉक 43 सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमें जेएमएम 24, कांग्रेस 11, आरजेडी 6, सीपीआई (एमएल) (एल) 2 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के अनुसार एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमे बीजेपी 22, एजेएसयूपी 1 पर आगे चल रही है.
इसके अलावा जेएलकेएम 1 पर और अन्य और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है.
हेमंत सोरेन की होगी वापसी?
हेमंत सोरेन सरकार की अगर झारखंड में वापसी होती है तो यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गठबंधन सरकार की वापसी होगी. साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था.
झारखंड में एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन अपनी सरकार में किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ रहा है तो वहीं बीजेपी झारखंड में होने वाले घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है.
झारखंड में अगर इंडिया गठबंधन जीतता है तो सूबे की परंपरा टूट जाएगी. क्योंकि राज्य की यह परंपरा रही है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पायी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए की बीच है.
इंडिया अलायंस में जहां कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी बड़ी पार्टियां शामिल हैं, वहीं राजद और सीपीआई एमएल जैसी कुछ पार्टियों का भी साथ है. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और दूसरी बड़ी पार्टी सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू है. जेडीयू और लोजपा झारखंड में एनडीए की सहयोगी पार्टियां हैं.