Kedarnath By Election Result 2024: केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल आगे, कांग्रेस पीछे
Kedarnath Dham | ANI

देहरादून: उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है. यहां बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल 6 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हुई और दोपहर बाद तक परिणाम आने की संभावना है. शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में हैं. यहां बीजेपी प्रत्‍याशी आशा नौटियाल बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे मनोज रावत पीछे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार आशा नौटियाल के बाद दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत हैं. तीसरे नंबर पर फिलहाल निर्दलीय मैदान में उतरे त्रिभुवन सिंह हैं.

केदारनाथ सीट पर प्रमुख मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आशा नौटियाल और मनोज रावत, दोनों ही केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वर्ष 2017 में केदारनाथ सीट से पहली बार विधायक बने 54 वर्षीय रावत को 2022 के विधानसभा चुनावों में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था. नौटियाल दो बार—2002 और 2007 में केदारनाथ सीट से विधायक रह चुकी हैं जबकि 2012 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. पचपन वर्षीय आशा नौटियाल फिलहाल पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में दोनों ही दलों ने मतदाताओं द्वारा उनके पक्ष में मतदान का दावा किया है. लेकिन, किसका दावा सही साबित होगा, यह कुछ ही समय में पता चल जाएगा.