बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: युवतियों के साथ और छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं आएं दिन सामे आती रहती. इस छेड़खानी की वजह से कई मनचलों की पिटाई और पुलिस कार्रवाई भी हो जाती है. अब ऐसी ही एक घटना बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले से सामने आई है. जहां पर एक छात्रा के साथ मनचले ने छेड़खानी कर दी.इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने इसको ऐसा सबक सिखाया की, ये सब जिंदगीभर याद रखेगा.इस दौरान इस मनचले को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसका आधा सिर और आधी मूंछ मुंडवा दी.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है . इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NewsInk397498 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल जानेवाली छात्रा से छेड़खानी पड़ी भारी, बीच सड़क मनचले को सिखाया सबक, खुलेआम की जमकर पिटाई, उन्नाव का वीडियो आया सामने
मनचले को ग्रामीणों ने सिखाया सबक
Bulandshahr में मनचले को सिखाया सबक ।#bulandshahr #manchale #girlstudent #सबक #gbn #up #breakingnews #newsink pic.twitter.com/JcSAvtbP55
— News Ink (@NewsInk397498) October 7, 2025
जमीन पर बैठाकर की गई सार्वजनिक बेइज्जती
युवक को पकड़कर जमीन पर बैठाया गया और आधी मूंछ व आधे सिर के बाल काट दिए गए .वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई ग्रामीण उसे घेरे में लेकर सबक सिखा रहे हैं. इसका उद्देश्य था कि वह भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि वीडियो में युवक के बाल काटे जा रहे हैं.अधिकारीयों के अनुसार, युवक पर यह आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की.पुलिस (Police) ने कहा कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी और आरोपी को कानून के तहत सजा दी जाएगी.













QuickLY