भगोड़े व्यापारी विजय माल्या बैंकों के कर्ज चुकाने के लिए तैयार हैं. विजय माल्या (Vijay Mallya) ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर कहा है कि वह भारतीय बैकों के सारे कर्ज चुकता करने को तैयार हैं, मगर वह ब्याज नहीं दे सकते हैं. भारतीय बैंकों से कर्ज लेकर देश छोड़कर भागने वाले शराब कारोबारी ने 100 फीसदी मूलधन वापस करने का प्रस्ताव पेश किया. माल्या ने कहा कि वह अब भी पूरा लोन चुकाने को तैयार है, सारे बैंक स्वीकार करें.
इस समय ब्रिटेन में रह रहे माल्या ने ट्वीट कर कहा, "किंगफिशर पिछले तीन दशकों से भारत में कारोबार कर रही है. इस दौरान हमने हजारों करोड़ की आर्थिक मदद भी की. हम अब भी लोन चुकाने तैयार हैं."
For three decades running India’s largest alcoholic beverage group, we contributed thousands of crores to the State exchequers. Kingfisher Airlines also contributed handsomely to the States. Sad loss of the finest Airline but still I offer to pay Banks so no loss. Please take it.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 5, 2018
कुछ दिनों पहले यूके कोर्ट से विजय माल्या को एक और बड़ा झटका लगा था. यूके की कोर्ट ने स्विस बैंक को माल्या का लंदन स्थित आलीशान बंगला कब्जे में लेने की मंजूरी दे दी थी. माल्या के हाथ से लंदन स्थित उनका यह घर भी निकल गया है.