VIDEO: बेंगलुरु में SBI मैनेजर ने कन्नड़ बोलने से किया इनकार, माफी के बाद भी ट्रांसफर; मामले में बैंक ने जारी किया आधिकारिक बयान

SBI Manager Refuses to Speak Kannada Later Apologizes: बेंगलुरु के सूर्या नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा की एक महिला शाखा प्रबंधक द्वारा कन्नड़ भाषा में बात करने से इनकार करने का मामला सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मैनेजर यह कहती नजर आईं कि वह केवल हिंदी में ही बात करेंगी और कन्नड़ में बात करने से मना कर दिया.

बेंगलुरु में कन्नड़ नहीं बोलने पर बवाल

ग्राहक द्वारा जब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों का हवाला देते हुए कन्नड़ में संवाद करने की मांग की गई, तो भी प्रबंधक ने बात करने से इनकार किया। वीडियो में वह बार-बार कहती सुनाई दीं – "मैं कन्नड़ में बिल्कुल बात नहीं करूंगी, केवल हिंदी में बात करूंगी. VIDEO: कर्नाटक में भाषा पर बवाल! दुकान पर कन्नड़ से भी बड़े शब्दों में लिखा था अंग्रेजी, भड़के कार्यकर्ता ने तोड़ा साइन बोर्ड

 

बेंगलुरु में SBI मैनेजर ने कन्नड़ बोलने से किया इनकार

विवाद के महिला बैंक मैनजर ने  माफी

इस घटना के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस व्यवहार को स्थानीय भाषा और नागरिकों के सम्मान के खिलाफ बताया और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

SBI का  आधिकारिक बयान

बवाल बढ़ने पर एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें प्रबंधक कन्नड़ भाषा में माफी मांगती नजर आईं. इसके तुरंत बाद, भारतीय स्टेट बैंक ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किय

"भारतीय स्टेट बैंक किसी भी ऐसे व्यवहार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति रखता है, जो हमारे ग्राहकों की भावनाओं को आहत करे. हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक और गरिमापूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

स्थानांतरण और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

मामला गंभीर होते देख SBI ने संबंधित प्रबंधक का तुरंत तबादला कर दिया। इस कदम की मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर सराहना की.

मुख्यमंत्री ने कहा

"सूर्य नगर, अनेकल तालुक की SBI शाखा प्रबंधक द्वारा कन्नड़ और अंग्रेज़ी में बात करने से इनकार करना और नागरिकों के प्रति अनादर दिखाना अत्यंत निंदनीय है। हम अधिकारी को स्थानांतरित करने की SBI की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं। अब इस मामले को समाप्त माना जा सकता है.