कासगंज, उत्तर प्रदेश: शराब के नशे में कभी कभी इंसान मान मर्यादा भूल जाता है, यहां तक की उसे ये भी होश नहीं होता कि वह क्या कर रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक उपनिरीक्षक शराब के नशे में धुत होकर बस स्टॉप पर अपनी पत्नी के साथ शर्मनाक हरकतें कर रहा है. बताया जा रहा है की उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का ये वीडियो है और ये एक पुलिस स्टेशन में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि दरोगा अपनी पत्नी को खींच रहे है और गले लगा रहे है. पत्नी मना करती है, लेकिन दरोगा नहीं मानता,इसके बाद किसी ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.ये भी पढ़े:VIDEO: बेशर्मी की हदें पार! शराब के नशे में धुत दरोगा ने बीच सड़क पर कार पर ही कर दी पेशाब, इंदौर का वीडियो आया सामने
शराब के नशे में दिखें पुलिस अधिकारी
In #UttarPradesh's Kasganj, video of drunken inspector goes viral!!
Drama going on just 50 meters away from SP office, drunk inspector is ruining the dignity of uniform
Sitting in a public place, doing obscene acts with a woman, "Inspector took off his cap and said I am fake!!" pic.twitter.com/wKAFiXmhsi
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 20, 2025
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दारोगा का शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.
अधिकारी हुआ सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक घटना एसपी ऑफिस के पास पुलिस लाइन की बताई जा रही है.सड़क पर उसकी टोपी गिरी हुई थी, और वह पत्नी के साथ गलत हरकत कर रहा था.जब लोगों ने सवाल किया, तो उसने खुद को बरेली का निवासी बताया और फर्जी वर्दी पहनने की बात कही.एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया.एएसपी राजेश भारती ने बताया कि दारोगा पुलिस लाइन में तैनात था और उसकी पत्नी भी मौजूद थी.मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.













QuickLY