Barabanki SI Abuse Video: यूपी के बाराबंकी जिले से एक गालीबाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मसौली थाना के प्रभारी, एसआई यशकांत सिन्हा शिकायतकर्ताओं को गाली देते और गोली मारने की धमकी देते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग पुलिस की इस हरकत पर काफी नाराज हैं और बाराबंकी पुलिस की तीखी आलोचना कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, एसआई यशकांत सिन्हा, नाली विवाद को सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन विवाद सुलझाने की बजाय वे शिकायत करने वाले ग्रामीणों को अभद्र भाषा में गालियां देने लगे.
ये भी पढें: UP Shocker: बाराबंकी में 9 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने बलात्कार किया
यूपी के बाराबंकी जिले से गालीबाज दारोगा का वीडियो वायरल
बाराबंकी के निजामपुर गांव में एक दरोगा जी नाली विवाद का प्रकरण सुलझाने पहुंचे। वहां साहब आरोपियों की बजाय पीड़ित पक्ष पर ही बिगड़कर उन्हें गालियां सुनाने लगे।
उनका गुस्सा सातवें आसमान पर इस कदर चढ़ा हुआ था कि वे एक साधारण-सी महिला को गालियां देकर धमकाते हुए गोली मार देने की बात… pic.twitter.com/xiCN7eYmU7
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 11, 2024
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब पुलिस की टीम एक गांव में पहुंची थी. गांव में लंबे समय से पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था और एसडीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर पहले भी इस विवाद को सुलझाया था. लेकिन, एक बार फिर से विवाद उभर आया, और शिकायत मिलने पर पुलिस को मौके पर जाना पड़ा.
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के व्यवहार और उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह की हरकत करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. वायरल वीडियो को लेकर अब तक बाराबंकी पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.