
Representational Image (File Photo)
बाराबंकी (उप्र), 24 अगस्त : जिले के शहरी क्षेत्र में शनिवार को नौ वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि बच्ची घर में अकेली थी, तभी 25 वर्षीय पड़ोसी ने घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया तथा वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग गया. बच्ची अपनी विधवा मां के साथ रहती है. यह भी पढ़ें : फोन टैपिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने में मदद करे सीबीआई : पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.