नई दिल्ली: सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter ) पर ईरान मूल के कैनेडियन लेखक अरमीन नवाबी (Armin Navabi) द्वारा हिंदू देवी काली के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखे जाने के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में ट्विटर (Twitter ) के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. केस विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से प्रवक्ता विनोद बंसल ने दर्ज करवाया गया है. उनकी मांग हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह पोस्ट ट्विटर पर 3 सितंबर को किया गया है. जिसके बाद से ही भारत में इस ट्वीट को लेकर विरोध हो रहा है.
विनोद बंसल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने इस लेखक के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में औपचारिक शिकायत की है. उन्होंने अपने ट्वीट को गृह मंत्रालय, भारत में ईरान और कनाडा के राजदूत को भी टैग किया है. इसके अलवा शिकायत की कॉपी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को भी भेजी गई है. यह भी पढ़े: Hindustani Bhau Video Controversy: हिंदुस्तानी भाऊ के विवादित वीडियो पर भड़की एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पूछा- इसके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
. @Twitter must delete @ArminNavabi immediately for posting highly derogatory and anti Hindu material on his handle at 23.28 on 03.09.20. Action by @DelhiPolice @MumbaiPolice @HMOIndia @DrSJaishankar @HassanRouhani @CanadianPM @Iran_in_India @CanadainIndia solicited. https://t.co/reKhIfa8PC pic.twitter.com/zzD3a1vc56
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) September 4, 2020
दरअसल अर्मिन नवाबी नाम के एक व्यक्ति ने हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली की एक गंदी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. हिंदुओं की आस्था से खेलते हुए एथीस्ट रिपब्लिक के संस्थापक अर्मिन नवाबी ने मां काली की एक अपमानजनक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे हिंदुओं से प्यार है. मुझे नहीं पता था कि आपके पास इन जैसी सेक्सी देवियां हैं। कोई व्यक्ति किसी और धर्म को क्यों अपनाएगा?
अरमीन नवाबी का ट्वीट:
Okay! I'm in love with Hindusim. I never knew you had sexy goddesses like these. Why would anyone pick any other religion?
Source: https://t.co/Fk87PfsaSL pic.twitter.com/rhuW4bMtvs
— Armin Navabi (@ArminNavabi) September 3, 2020
वहीं अर्मिन नवाबी के इस ट्वीट के बाद लोग काली मां का अपमान करने को लेकर इसका विरोध कर रहा हैं. लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
अरमीन नवाबी के ट्वीट को लेकर लोगों का विरोध:
So @ArminNavabi, if becoming atheist has only got you this far, you need to reconsider your path. Women are not sex objects.
— सुमित शर्मा (@sumitss_) September 3, 2020
Okay! I'm in love with Hindusim. I never knew you had sexy goddesses like these. Why would anyone pick any other religion?
Source: https://t.co/Fk87PfsaSL pic.twitter.com/rhuW4bMtvs
— Armin Navabi (@ArminNavabi) September 3, 2020
वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विटर के खिलाफ आरोप लगाया है. यह हिन्दू- देवी देवताओं के खिलाफ इस तरफ से ट्वीट करवाकर हिन्दुओं को भड़काना चाहता है. ताकि समाज में अशांति फैलाई जा सके.ट्विटर के अधिकारियों से उनकी मांग है कि ऐसे लोगों को खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें. ताकि इस तरह से पोस्ट आगे सोशल मीडिया और करने से पहले कोई डरे.