पिछले कुछ कुछ समय से महामना की बगिया बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ( BHU) का नाम लगातार विवादों में रहा है. कला संकाय की दलित छात्रा ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्ड ने उसे शौचालय (washroom ) जाने से रोक दिया. परिचय देने पर भी सुरक्षाकर्मी ने अभद्रता की. जिसके बाद मामला महाविद्यालय प्राचार्य, कुलपति और चीफ प्रॉक्टर पहुंच गया. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच होगी और उसके बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. उधर इस घटना के बाद से अन्य छात्राओं में आक्रोश है.
आरोप लगाने वाली छात्रा ने बताया कि वो गुरुवार दोपहर 12 बजे वह महाविद्यालय गेट पर लगे हेल्प डेस्क पर बैठ नए छात्र-छात्राओं की मदद कर रही थी. इस दौरान इसी बीच वह शौचालय जाने के लिए महाविद्यालय के अंदर जा रही थी. लेकिन इसी दौरान सुरक्षाकर्मी ने भेदभावपूर्ण रैवैया अपनाते हुए शौचालय जाने से रोक दिया. जिसके बाद छात्रा ने अपना आईडी भी दिखाया लेकिन एक न मानी.
Varanasi: A girl student was allegedly denied to use toilet by a security guard at Banaras Hindu University. Girl student says, "Guard stopped me from using the washroom without telling me the reason. Such incidents of misconduct by security guards with girls are common at BHU." pic.twitter.com/mbvJjIAF0Y
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2019
OP Rai, Chief Proctor, BHU: I got to know about this incident around 12:30 pm & officials were sent there. After inquiry, the officials told me that the girl student was stopped from using the washroom as it was a gents’ toilet. However, later, she went inside & used it. (11.07) pic.twitter.com/wRJMML7Cis
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2019
वहीं इस घटना के बाद छात्रा ने चीफ प्रॉक्टर ओपी राय को लिखित में शिकायती पत्र दिया है. मामले को तूल पकड़ता देखकर चीफ प्रॉक्टर ओपी राय ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. हमने कुछ सदस्यों को महिला महाविद्यालय भेजा है. अगर इस मामले में सुरक्षाकर्मी दोषी पाया जाता है तो जरुर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लिखित स्टेटमेंट गार्ड से ही लिया जा रहा है.