COVID-19: टीके की कमी के कारण मुंबई के 25 अस्पतालों में टीके की खुराक नहीं दी जा सकी - बीएमसी
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 9 अप्रैल : कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में तेज वृद्धि के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार को टीके की कमी के कारण मुंबई के 25 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके की खुराक नहीं दी जा सकी. शहर के नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि टीकाकरण (Vaccination) के लिए मंजूर 71 केंद्रों में से 25 पर टीके की खुराक नहीं दी जा सकी क्योंकि इन निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं थे.

विज्ञप्ति में कहा गया कि बाकी केंद्रों पर टीके की खुराक दी गयी लेकिन केवल एक दिन के लिए ही टीके उपलब्ध हैं तथा निगम और टीके उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में अजित पवार ने की रैली, भाजपा ने लगाया कोविड-19 नियमों के उललंघन का आरोप

मुंबई में कुल 120 टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं इनमें से 49 का संचालन महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी कर रहा है. विज्ञप्ति में कहा गया कि इन केद्रों पर हर दिन 40,000 से 50,000 लोगों को टीके की खुराकें दी जाती हैं.