उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) केदारनाथ मंदीर (Kedarnath temple) में प्रार्थना करने और मंदिर के कपाट बंद होने के समारोह में आज (सोमवार 16 नवम्बर) भाग लेने पहुंचे. मंदिर के लिए यात्रा के दौरान केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में भारी बर्फबारी देखी गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और योगी आदित्यनाथ केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद वे बद्रीनाथ मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: तीर्थयात्रियों के आने से पहले केदारनाथ मंदीर को गेंदे के फूलों से सजाया गया
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले बद्रीनाथ में 40 कमरों वाले पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला आज रखी जाएगी. गेस्ट हाउस की लागत 11 करोड़ रुपये होगी और इसे दो साल में तैयार किया जाएगा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "केदारनाथ मंदिर कल बंद होने जा रहा है. मैं आज लंबे समय के बाद आ रहा हूं और 12 साल बाद यहां पूजा-अर्चना कर रहा हूं. 2013 की बाढ़ के बाद, केदारनाथ मंदिर का नवीनीकरण पीएम नरेंद्र के मार्गदर्शन में संभव हुआ है. “योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा. उन्होंने कहा, "मैं यहां आने के लिए लंबे समय से सोच रहा था. दो दिन पहले ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुझे यहां बुलाया था.
देखें ट्वीट:
#WATCH Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat & UP CM Yogi Adityanath today participated in the portal closing ceremony of Kedarnath temple amidst heavy snowfall.
Visuals of UP CM & Uttarakhand CM departing from snow-clad Kedarnath temple premises after the closing day ceremony. pic.twitter.com/Bc5EaCwvxh
— ANI (@ANI) November 16, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जाने वाले एक पर्यटक निवास केंद्र का निर्माण कार्य हमें करना है."राज्य के मंत्रियों मदन कौशिक, धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने उत्तराखंड आगमन पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. विशेष रूप से उत्तरकाशी में गंगोत्री मंदिर के द्वार रविवार को सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए गए थे और केदारनाथ, यमुनोत्री के द्वार आज बंद हो जाएंगे. इसके बाद 19 नवंबर को हम बद्रीनाथ जाएंगे.