United Arab Emirates National Cricket Team vs Kuwait National Cricket Team, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard Update: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच गल्फ टी20आई चैंपियनशिप 2024 (Gulf T20I Championship) का फाइनल मुकाबला आज 21 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने कुवैत को दो रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इस टूर्नामेंट में जहां दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया, खासकर यूएई की टीम, जो लगातार अजेय रही है. ग्रुप स्टेज के दौरान अपने एकमात्र मैच में यूएई ने कुवैत को 11 रनों से हराया, जो एक करीबी मुकाबला था.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
इस बीच फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज छह रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से तनिष सूरी ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान तनिष सूरी ने 32 गेंदों पर एक छक्का लगाया. तनिष सूरी के अलावा अलीशान शराफू और राहुल चोपड़ा ने 28-28 रन बनाए.
दूसरी तरफ, कुवैत की टीम को मोहम्मद शफीक ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. कुवैत की ओर से सैयद मोनिब ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. सैयद मोनिब के अलावा मीत भावसार और यासीन पटेल ने दो-दो विकेट लिए. कुवैत की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 154 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम का आगाज नहीं निराशाजनक रहा और 15 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
कुवैत की पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 151 रन बनाकर सिमट गई. कुवैत की तरफ से स्टार आलराउंडर मीत भावसार ने सबसे ज्यादा 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान मीत भावसार ने 54 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. मीत भावसार के अलावा मुहम्मद उमर ने 19 रन बनाए.
संयुक्त अरब अमीरात की टीम को जुनैद सिद्दीकी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से मुहम्मद जवादुल्लाह, सिमरनजीत कांग और अली नसीर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. मुहम्मद जवादुल्लाह, सिमरनजीत कांग और अली नसीर के अलावा जुनैद सिद्दीकी और ध्रुव पाराशर ने एक-एक विकेट लिए.