Chamoli Horror: उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के पास एक नदी में तैरते हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गाड़ी ब्रिज के पास की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखे, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार, सुराई टोटा क्षेत्र में नदी में नहाने गए चार लोग नशे में थे. इनमें से दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, यह सभी लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढें: चमोली में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी; कहा, ‘मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया’
चमोली: नदी में तैरते दिखे कुछ लोगों के शव
चमोली-नीति घाटी के पास कुछ लोगों के शव देखे गए
➡कुछ लोगों के शव नदी में उतराते हुए दिखाई दिए
➡नीति घाटी के गाड़ी ब्रिज स्थान पर दिखे हैं शव#Uttrakhand #Chamoli @chamolipolice pic.twitter.com/FjKCVJAuE8
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 11, 2024
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदी में लाशें तैर रही है। चमोली जिले की नीति घाटी में नदी में लाशें तैरती देखी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिली है कि नदी में नहाने गए चार लोग नशे में थे, इनमें से दो की मौत हो गई है और एक लापता है। घटना सुराई टोटा क्षेत्र की है। पुलिस जांच… pic.twitter.com/UwGE1E89Sm
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 11, 2024
सख्त कदम उठाने की मांग की
इस घटना ने नीति घाटी के आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. फिलहाल, मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि अन्य कोणों को भी ध्यान में रखा जा सके. प्रशासन ने लोगों से नदी में नहाने या ऐसी जगहों पर जाने से बचने की अपील की है, खासतौर पर जब व्यक्ति नशे की हालत में हो.