देहरादून. उत्तराखंड में भारी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है. बरसात के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के चलते नदियां उफान पर है और कई जगहों पर भूस्खलन की खबर है. इसी बीच देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि देहरादून में तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से टपकेश्वर मंदिर में पानी घुस गया.
तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से टपकेश्वर मंदिर में पानी घुसने का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है. पानी का बहाव काफी तेज है वीडियो में आप देख सकते हैं. जिससे श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. पानी का जलस्तर कम होने पर लोग मंदिर के अंदर दाखिल हुए. उल्लेखनीय है कि सूबे में रविवार देर रात से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. भूस्खलन के चलते यातायात को असर पहुंचा है. वहीं देश में कोरोना का कोहराम भी जारी है.
#WATCH देहरादून: तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने से टपकेश्वर मंदिर में पानी पहुंचा। pic.twitter.com/JochKxUdNA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2020
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 200-500 रुपये का जुर्माना
कोविड-19 से संक्रमित केस बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड की बात करें तो यहां कोरोना के 3 हजार 373 एक्टिव केस हैं. जबकि 6 हजार 134 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. साथ ही कोरोना के चलते 125 लोगों की जान गई है.