Uttarakhand Weather Update: देहरादून, नैनीताल सहित उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
Representational Image | PTI

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के दौरान किसी हादसे से बचने के लिए प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की हैं.

सावधानी और सुरक्षा के निर्देश

मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते सावधानी बरतने तथा आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है. हादसे से बचने के लिए आपदा प्रबंधन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मुहैया कराई जा सके. यह भी पढ़े: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी! चार धाम यात्रा से बैन हटा, लेकिन रेड अलर्ट अब भी बरकरार (Watch Video)

जलजमाव, सड़क बंद और भूस्खलन को लेकर चेतावनी

मौसम की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने जलजमाव, सड़क बंद होने और भूस्खलन जैसी घटनाओं को लेकर भी चेतावनी जारी की है. लोगों से अपील है कि वे केवल निर्देशित रास्तों का ही उपयोग करें और अनावश्यक जोखिम न लें.

यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश जारी

उत्तराखंड में बारिश के साथ ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, जौनपुर और कानपुर में भी पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. इन जिलों में भी लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की गई है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में जारी भारी बारिश को लेकर कई जिलों में जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है.