उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttrakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को सचिवालय में पेयजल विभाग की समीक्षा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में पेयजल के साथ सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग का भी सहयोग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि जल संचय एवं जल संरक्षण के लिये व्यापक जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देते हुए पारम्परिक चाल खाल के पुनर्जीवीकरण पर भी ध्यान दिया जाए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं की टेण्डर प्रक्रिया 15 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाए ताकि उन पर शीघ्रता से कार्य प्रारम्भ हो सके. मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं देख रेख के लिये सम्बन्धित गांव के युवाओं की सेवाएं ली जाए. इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही उनकी तकनीकि दक्षता भी बढ़ेगी. उन्होंने ऐसे युवाओं की शैक्षिक दक्षता बढ़ाने के लिये शिक्षा विभाग से समन्वय बनाये जाने को कहा.
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट से सम्बन्धित योजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने पुरानी पेयजल योजनाओं, हेण्डपंपों आदि की मरम्मत तथा मोटरों की इनर्जी आडिट आदि कराये जाने की भी योजना बनाने को कहा.
उन्होंने हर गांव में वाटर टैंक तथा प्राकृतिक जल स्रोतों की स्टडी किये जाने के भी निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जहां भी पानी की लाइन बिछाई जा चुकी है. वहां पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाय. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे एक सप्ताह मे तथा शहरी क्षेत्4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%B0&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Futtarakhand-pushkar-singh-dhami-instructed-to-complete-the-tender-process-of-drinking-water-schemes-by-november-15-said-emphasis-on-water-conservation-and-water-conservation-1030729.html" title="Share by Email">