उत्तराखंड में पुलिस ने दर्ज किया 6 माह और 3 साल के मासूम बच्चों पर Quarantine उल्लंघन का मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पीछे सरकार की मंशा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लग सके. लेकिन कई लोग इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों से सरकार सख्ती से निपट रही है. लेकिन इसी दरम्यान उत्तराखंड (Uttarakhand) से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां राजस्व पुलिस उत्तरकाशी ने लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन के लिए 51 लोगों के के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें 6 महीने और 3 साल के बच्चे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. डीएम उत्तरकाशी का कहना है कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत 8 साल से कम उम्र के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ो पर नजर डालें तो गुरुवार तक कोरोना संक्रमण के 47 मरीजों में से 24 ठीक हो चुके हैं और बहुत जल्द राज्य कोरोनामुक्त हो जाएगा. अभी तक 47 पॉजिटिव केस राज्य में आए हैं जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं. वहीं उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उनका राज्य कोरोना मुक्त राज्य बनेगा. राज्य के लोगों को तीन मई तक लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है. लेकिन बच्चों पर मामला दर्ज अपने आप में बड़ी हैरानी वाली बात है. फिलहाल मामलें की जांच की जा रही है.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है. वहीं कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23 हजार को पार कर गयी है. अब तक 23,077 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. इनमें 17,610 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि 4748 को डिस्चार्ज किया गया. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश भर में 718 लोगों की मौत हो चुकी है.