उत्तराखंड: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इन 4 जिलों में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन, अतिवश्यक सेवाओं को जारी रखने की इजाजत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देहरादून: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का विस्फोट जारी है और देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार बड़े जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. दरअसल, उत्तराखंड में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) और नैनीताल (Nainital) में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि वीकेंड लॉकडाउन का असर बड़े उद्योगों पर नहीं होगा. इस दौरान कई शिफ्ट में चलने वाली औद्योगिक इकाइयों, कृषि, निर्माण कार्यों, शराब की दुकानों और होटलों समेत जरूरी सेवाओं को इस लॉकडाउन में छूट दी गई है.

इस बाबत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने शुक्रवार को कहा कि अचानक तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते यह फैसला किया गया है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने का एक ही समाधान है कि अंतराल बनाया जाए और संक्रमण के चक्र को तोड़ा जाए, इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है. फिलहाल शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला इस हफ्ते के लिए लिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे आनेवाले वीकेंड पर भी लागू किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: उत्तराखंड में हफ्ते में शनिवार और रविवार दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमण के रफ्तार में काफी तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 3982 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2995 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं, जबकि 50 की मौत हो गई है. इस बीच राज्य में अब भी 937 मामले सक्रिय हैं.