नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड के वजह से लोगों का जीवन बेहाल है. बात करें उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) शहर के बारे में तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से यहां का तापमान अपने न्यूनतम स्तर पहुंच चूका है. शहर में ठंड के बढ़ते कहर को देखते हुए 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को सभी स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.
उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में आज कई दिनों के बाद धूप देखने को मिली हालांकि मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और कोहरा का आलम जस का तस रहा. मौसम विभाग द्वारा जारी कि गई सुचना के अनुसार 26 दिसंबर यानि आज रात तापमान में करीब आधा डिग्री की कमी और आ सकती है.
रुद्रप्रयाग में आज सुबह घने कोहरे ने शहर को अपने आगोश में रखे रहा. केदारनाथ में मौसम सुहावना बना हुआ है. देहरादून में भी सुबह मौसम खराब रहा. हालांकि बाद में धूप ने अपनी दस्तक दी. वहीं हरिद्वार में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा.
Uttarakhand: All schools in Haridwar to remain closed tomorrow due to cold weather conditions
— ANI (@ANI) December 26, 2019
बात करें राजधानी दिल्ली के बारे में तो बीते बुधवार यानि 25 दिसंबर को शहर का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड इस दौरान दर्ज किया गया.