पुलवामा आतंकी हमला: कुंभ में संतों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजली, अयोध्या पदयात्रा की रद्द
पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: IANS)

प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ (Kumbh 2019) में कल संतों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी. पुलवामा हमले के कारण अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की पदयात्रा रद्द कर दी गई. शंकराचार्य स्वरूपानंद ने भी रामाग्रह यात्रा टाल दी और अब यह पद यात्रा 19 फरवरी को शुरू होगी. 21 फरवरी को शंकराचार्य ने साधु संतों के साथ अयोध्या जाकर राम मंदिर के लिए शिला पूजन करने की बात कही थी और कहा था कि अब संतों को सरकार पर भरोसा नहीं है.

शनिवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने संगम में डुबकी लगाई और शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए तर्पण किया. इस दौरान उन्होंने गंगा पूजा की और त्रिवेणी संगम की आरती उतारी. कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर, राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए 17 फरवरी को रामकथा करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने किया पाकिस्तान का विरोध, इमरान खान की तस्वीर को ढका

आपको बता दें गुरूवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. जिसके बाद देश में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. जगह- जगह पाकिस्तान के झंडे जलाए जा रहे हैं. देश में कई जगह बंद का ऐलान कर दिया गया है. कई शहरों में दुकानें और बाजार बंद थे.