पुलवामा आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है. देशभर में इस इस कायराना हमले का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में मुंबई में क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) ने हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का पोस्टर ढक दिया. ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इमरान खान की तस्वीर ढकाए जाने पर सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदाणी (Premal Udani) ने कहा कि सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां मौजूदा व अतीत के क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं.
सीसीआई ने बताया कि हम मौजूदा घटनाक्रम पर इस तरीके से अपनी नाराजगी जताना चाहते थे. हमने अभी इसे ढक दिया है, लेकिन कह नहीं सकते कि कब इस पर से पर्दा हटाया जायेगा. प्रेमल उदानी ने कहा कि हम इमरान खान की क्रिकेट साख का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही वह पाकिस्तान के पीएम हैं और हम सिर्फ अपनी सेना और हमारे देश के लिए अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान ने सभी आरोपों से झाड़ा पल्ला, कहा- हर बात के लिए Pak को जिम्मेदार ठहराना बंद करे भारत
Cricket Club of India covers Imran Khan's portrait at CCI HQs in Mumbai in wake of #PulwamaAttack. CCI President Premal Udani says,"We respect Imran Khan's cricket credentials but at the same time he is Pakistan PM & we're just showing our solidarity for our forces & our country" pic.twitter.com/cNcDHaQVi6
— ANI (@ANI) February 16, 2019
सीसीआई के अनुसार तस्वीर को अस्थायी रूप से ढका गया है, लेकिन हम जल्द ही सीसीआई से उनकी तस्वीर को स्थायी रूप से हटाने का निर्णय करेंगे. यह एक वीकेंड है और हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में विस्तृत बोर्ड बैठक होगी और इस तस्वीर को हटाने का निर्णय लिया जाएगा. बता दें, बीसीसीआई की मान्य ईकाई सीसीआई का मुख्यालय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर है. सीसीआई में दुनियाभर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं. इनमें पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है, लेकिन पुलवामा हमले के विरोध के चलते अब इसे ढक दिया गया है.