पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान ने सभी आरोपों से झाड़ा पल्ला, कहा- हर बात के लिए Pak को जिम्मेदार ठहराना बंद करे भारत
पाकिस्तान ने सभी आरोपों से झाड़ा पल्ला (Photo Credit-Twitter)

पाकिस्तान अपनी जमीं पर आतंकवाद को बढ़ावा देता है, लेकिन हर बार इस सच्चाई से पल्ला झाड़ देता है. पाकिस्तान में आतंक का साम्राज्य फल-फूल रहा है पर पाक यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर हर बार भारत के आरोप एक सिरे से नकारता आया है. इस बार ठीक यही हुआ. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने भारत के सारे आरोप झुठला दिए. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर भीषण हमले को पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने के बावजूद वह मानने को तैयार नहीं कि इस हमले में उसकी कोई भूमिका है.

इस हमले पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) की तरफ से आई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि भारत को "अधिक जिम्मेदारी से काम करना चाहिए" कुरैशी ने कहा भारत द्वारा हर बात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना गलत है, भारत को पाक पर आरोप लगाना बंद करना चाहिए. कुरैशी ने कहा मैं दुखी हूं कि भारत ने भी इस घटना की जांच पूरी नहीं की और तत्काल प्रतिक्रिया में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगा दिए. "पाकिस्तान बहुत स्पष्ट है. हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है और विशेष रूप से इस सरकार का रुख स्पष्ट और सरल रहा है. यह भी पढ़ें- भारत ने छीना MFN का दर्जा, बौखलाया पाकिस्तान भी लेगा एक्शन, व्‍यापार में दी गई रियायतें कर सकता है रद्द

कुरैशी ने कहा हम शांति की इच्छा रखते हैं". "हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. हम न तो हिंसा के रास्ते पर चलते हैं और न ही यह कभी हमारे इरादों का हिस्सा रहा है."उन्‍होंने आगे कहा कि "मैं इस घटना की निंदा करता हूं. मेरा मानना है कि हमारी तरफ से कभी हिंसा नहीं हुई है. यह हमारी सरकार की नीति नहीं है." पाक के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को अधिक जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और सबूत साझा करके पाकिस्तान के साथ खुद को जोड़ना चाहिए.