उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के वाइस चांसलर रतन लाल हंगलू (Rattan Lal Hangloo) ने अपने पद से रिजाइन दे दिया है. हंगलू ने अपना रिजाइन लेटर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा है. बता दें कि रतन लाल हंगलू साल 2016 से वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर निगरानी में थे.
रतन लाल हंगलू के उपर आरोप हैं कि उन्होंने विश्वविद्यालय में खराब माहौल जैसे असुरक्षा की भावना, शैक्षिक अनियमितताएं, यौन उत्पीड़न की शिकायतें इत्यादि का समाधान नहीं निकाला, जिसके लिए उन्हें पिछले सप्ताह राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था. खबर के अनुसार तलब के पश्चात् हंगलू ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
UP: Vice-Chancellor of Allahabad University resigns
Read @ANI Story | https://t.co/wjusTJOFIZ pic.twitter.com/fdWpr2apbo
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2020
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में (सछास) के उदय प्रकाश यादव ने अध्यक्ष पद पर किया कब्जा
जानकारों की मानें तो मंत्रालय में बीएचयू और केजीएमयू लखनऊ के वाइस चांसलर रहे प्रो. हरि गौतम, उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री रहे डॉ. रवींद्र शुक्ल, जस्टिस सखाराम यादव और इसरो के चेयरमैन के कस्तूरीरंगन को चांसलर बनाए जानें की संभावनाएं हैं. जल्द ही मंत्रालय इन नामों को राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव बनाकर भेजेगा. राष्ट्रपति की मुहर लगते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय को नया चांसलर मिल जाएगा.