Schools to Reopen In UP: कोरोना वैक्सीन आने के साथ ही देश में कोरोना के मामले में काफी कमी आने के बाद अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के चलते बंद पड़े स्कूल और कॉलेज अब खोले जा रहे है. इस कड़ी में योगी सरकार (Yogi Govt) शुक्रवार को राज्य के स्कूलों को खोलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 6वीं से लेकर 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे, वहीं 1 मार्च से कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए स्कूल खुलेंगे.
राज्य में इन स्कूलों को खोलने को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए. सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन किया जाए, इसके बाद अन्य विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही की जाए. यह भी पढ़े: Delhi Schools Reopening News: दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल खुले लेकिन बाकी कक्षाओं के कब खुलेंगे? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब
भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए। सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन किया जाए, इसके बाद अन्य विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही की जाए: CM श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 5, 2021
Schools to re-open for students of std 6-8 from 10th February and for students of std 1-5 from 1st March. #COVID19 protocol to be followed: Uttar Pradesh Government
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2021
वहीं इसके पहले राज्य में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. छात्र स्कूल भी जा रहे हैं. सरकार राज्य में इन स्कूलों को पहले खोलने को लेकर बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए फैसला लिया था. ताकि वे स्कूल आकर अपनी पढ़ाई कर सके.