उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक पुजारी को लंबे समय से चले आ रहे संपत्ति विवाद को लेकर गोली मार दी गई. पुलिस ने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शनिवार रात की है. पीड़ित सम्राट दास, राम जानकी मंदिर में पुजारी हैं. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन रविवार तड़के इलाज के लिए लखनऊ रेफर करना पड़ा. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है. चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें: राजस्थान: पुजारी को जिंदा जलानें के ममाले में प्रदर्शन जारी, परिवार ने कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से किया इनकार
पुलिस के मुताबिक अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास राम जानकी मंदिर तिर्रे मनोरमा में पूजा पाठ करते हैं और पिछले करीब दो साल से मंदिर में ही रहते हैं. शनिवार को रात को लगभग दो बजे कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में आकर उन्हें गोली मार दी. ख़बरों के अनुसार जमीन विवाद को लेकर पहले ही पुजारी पर हमला हो चुका है. लेकिन मामला इतना गंभीर नहीं था. यह भी पढ़ें: Rajasthan Temple Priest Murder: पुजारी के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, सीएम अशोक गहलोत से की ये मांगे
देखें ट्वीट:
A priest of a temple at a village in Itia Thok, Gonda was shot at last night. He was admitted to a hospital. Case has been registered against 4 persons. He had land dispute with the accused. We are investigating the matter: Shailesh Kumar Pandey, Gonda Superintendent of Police pic.twitter.com/7MWA91Vx0E
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले राजस्थान से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. बुधवार 7 सितंबर 2020 को मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया. आरोप है कि मंदिर के पास की खेती की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
इनपुट: आईएएनएस