उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले स्थित सुजरू गांव में एक व्यक्ति पर कथित तौर पर एक साथ तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी अनिल कपरवन ने बताया कि आफताब और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और मांग पूरी नहीं होने पर आफताब ने उसे एक साथ तीन तलाक दे दिया. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में तीन तलाक देने पर पति गिरफ्तार, चार अन्य सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आफताब ने उसकी पिटाई की और उसे मायके छोड़ दिया.