उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में, एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी को बम से उड़ाने की कोशिश की, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे. मामले में कई दिनों की जांच के बाद पुलिस ने रणवीर के रूप में पहचाने गए आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब देखकर बम बनाना सीखा. घटना चार दिन पहले बागपत जिले के बड़ौत थाना अंतर्गत बिजरोल गांव की है. पुलिस ने आरोपी के घर से बम बनाने का कई सामान भी बरामद किया है. 27 मई को रणवीर ने कामेश के गेट पर इलेक्ट्रॉनिक बम लगाया था. हिंदी दैनिक हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब गेट खोलने के बाद बम में विस्फोट हुआ, तो कामेश के बेटे गौतम को गंभीर चोटें आईं. यह भी पढ़ें: Meerut: दुकान के बाहर सो रही मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने किया रेप का प्रयास, चेहरे पर ईंट से किया वार
बाद में, इस घटना की जांच यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने की. कामेश ने आरोप लगाया कि रणवीर का उन पर चार लाख रुपये बकाया है और इस तरह उसने उनके परिवार को मारने के लिए बम विस्फोट की साजिश रची. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को रणवीर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने बम के सारे पुर्जे बड़ौत बाजार से खरीदे थे. रणवीर ने पुलिस को बताया कि उसने बाजार से सल्फर, पोटाश और बैटरियां खरीदी हैं. बाद में उन्होंने अपने खेत में जाकर बम बनाया और उसका परीक्षण भी किया. 26 मई की रात रणवीर ने बम को कामेश के दरवाजे पर इस तरह बांध दिया कि गेट खुलते ही उसमें विस्फोट हो गया. आरोपी 10वीं फेल है.