सीएम योगी के प्रयासों से यूपी में 22 से घटकर 5 प्रतिशत हुई कोरोना संक्रमण दर, युद्धस्तर पर होगा टीकाकरण
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बारीक नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी की ही नीतियों का कमाल है कि यूपी में कोरोना की कुछ समय में ही बहुत कम हो चुकी है. सीएम योगी लगातार राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी रविवार सुबह नोएडा पहुंचे. वहां उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया. फिर सेक्टर 16-ए स्थित एनटीपीसी में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की और कोरोना से संबंधित जानकारी दी. UP Lockdown: यूपी में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, गरीबों को राशन और नकदी भी देगी योगी सरकार.

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले काफी हद तक कम हो गए हैं. संक्रमण दर 22 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत पर आ गई है. सीएम योगी ने बताया कि गांवों में कोरोना से बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है. सीएम ने कहा कि ग्रामीण कोरोना का टेस्ट कराने से परहेज कर रहे हैं. इसलिए गांवों में टेस्ट टीमों को भेजा जा रहा है. प्रदेश में रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है और ये टीम गांवों में जाकर लोगों का टेस्ट कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभी से अपनी कार्ययोजना बनानी शुरू की है. इसके लिए हर जिले में इंतजाम कराए जा रहे हैं. वहीं वैक्सीनेशन में भी तेजी से जारी है.

'ब्लैक फंगस' से निपटने के लिए टीम का गठन

उत्तर प्रदेश में 'ब्लैक फंगस' के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. वहीं इसकी चुनौतियों को दूर करने के लिए सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की 12 सदस्यीय म्यूकोर्मियोकोसिस प्रबंधन टीम का गठन किया है.

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि 'ब्लैक फंगस' के कारणों, बचाव के उपायों तथा उपचार के सम्बन्ध में परामर्श जारी कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए

कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी

कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी पड़ने लगी है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12,547 लोग संक्रमित मिले हैं. इस अवधि में 28,404 लोग संक्रमण से मुक्त हुए. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस 1,77,643 हैं.