उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने मनरेगा लाभार्थियों के खाते में डाले 225.39 करोड़ रुपये
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश में कोरोना कहर जारी है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में मजदूरों की जीविका पर इसका असर ज्यादा न पड़े इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के लाभार्थियों को 225.39 करोड़ रुपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम सेवकों से अपील की कि वे लोग अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएं. वहीं योगी सरकार राज्य में 20 लाख लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराने की योजना बना रही है.

देश के अन्य राज्यों की भांति इस वक्त कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश की सरकार भी लड़ाई लड़ रही है. इस दौरान लॉकडाउन में फंसे बड़ी संख्या में मजदूर राज्य की तरफ निकल पड़े हैं. जो योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. बड़ी संख्या में मजदूरों के पैदल और सायकिल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं. ऐसे में सीएम योगी ने जनता से अपील कर रहा है कि कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों की उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वापसी हेतु राज्य सरकार संकल्पित है. उसी क्रम में अन्य राज्यों की सरकारों से समन्वय बना कर आप सभी की रेलगाड़ी और बसों के माध्यम से सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के 600 से अधिक निजी अस्पतालों में समस्त प्रोटोकॉल सुनिश्चित कर इमरजेंसी सेवाएं प्रारंभ की जा चुकी हैं. 2200 से अधिक चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन टेलीमेडिसिन द्वारा रोगियों को परामर्श दिया जा रहा है. वहीं आरोग्य सेतु’ एप को अब तक प्रदेश में 1.60 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है. इस बात की जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है.