उत्तर प्रदेश: इटावा सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा
इटावा में 6 किसानों की ट्रक के चपेट में आने से मौत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) शहर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके (Friends Colony Area) में मंगलवार रात को एक ट्रक के चपेट में आने से टेंपो में सवार छह किसानों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे एसपी (SP) आर.सिंह ने बताया कि, 'मृतक किसान कटहल बेचने के लिए बाजार जा रहे थे, वही घायल व्यक्ति को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में स्वास्थ के लिए भेजा गया है.

इस घटित दुखांत घटना पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने दुख जताया है. पार्टी ने कहा, 'इटावा में ट्रक की चपेट में आने से 6 किसानों की दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखद है. मृतक के परिजनों के प्रति हम गहन संवेदना व्यक्त करते हैं.' इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने मृतक किसानों के परिवारों को पार्टी की तरफ से 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा सरकार से अपील की है कि वो भी पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दें.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अब तक 590 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से 7.60 लाख प्रवासी मजूदर वापस लौटे

समाजवादी पार्टी के अलावा उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी किसानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के महोबा (Mahoba) शहर स्थित झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम (DCM) वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 17 लोग सवार थे.