Donald Trump Victory: पीएम मोदी ने फोन पर दी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई, जानें क्या हुई बातचीत
PM Modi, Donald Trump | X

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. एक बार चुनाव हारने के बाद फिर से राष्ट्रपति बनने वाले वह दूसरे अमेरिकी नेता बन गए हैं, उनसे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने 1888 में चुनाव हारने के बाद 1892 में दोबारा जीत हासिल की थी. इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर ट्रंप को बधाई दी और एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बातचीत की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया.

संभल जाए चीन पाकिस्तान, सुधर जाएं ट्रूडो; ट्रंप की ऐतिहासिक जीत से भारत के दुश्मनों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा.

पीएम मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है."

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश से यह स्पष्ट है कि भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में नई ऊर्जा लाई जा सकती है. ये सभी क्षेत्र दोनों देशों के विकास और वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं.

ट्रंप की जीत का वैश्विक प्रभाव

डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उत्सुकता से देखा जा रहा है. भारत, ब्रिटेन सहित कई देशों ने उन्हें इस जीत पर बधाइयां दी हैं. ट्रंप की वापसी से कई देश रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर एक नए दृष्टिकोण की उम्मीद कर रहे हैं.

भारत-अमेरिका की बढ़ती मित्रता

भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में नई मजबूती आई है. रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग बढ़ता जा रहा है. ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भी भारत-अमेरिका संबंधों में कई बड़े बदलाव देखे गए थे, और अब एक बार फिर इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद है.